1. हो अगर किसी की आदत तो छोड़ दो उसे जल्द ही.. पर प्यार हो तो उसे जिंदगी बना लो अपनी… -Rahul @shayarisukun

2. सुबह की पहली इबादत हो तुम अज़ल से मेरी चाहत हो तुम.. जो कभी भुलाई ना जा सके मेरी ऐसी वो आदत हो तुम.. -Moeen [shayarisukun.com]

3. ना चैन है ना करार बस है तेरा इंतजार.. आदत हो गई है दिल को तेरे प्यार की बेहिसाब.. -Kriti [shayarisukun.com]

4. उसे मुझ से बस यहीं शिकायत हैं उसे टूट कर चाहना मेरी आदत हैं.. ये सोच कर रो पड़ता हुँ अब वो किसी और की अमानत हैं.. -Moeen

5. तेरी बातें, आदत से कब जरूरत बन गई.. तू और तेरी मुस्कान मेरी जिंदगी बन गई.. -Rahul [Aadat Shayari in Hindi]

6. तुझे तकते गुज़रता हैं दिन अपना तेरे खयालों में गुज़रती हर रात हैं.. उसे मुझ से लड़ने की आदत थी अब ये बीते वक्त की बात हैं.. -Moeen

7. यह आदत भी ना कितनी जल्दी हो जाती है.. पर छोड़ने का वक्त आता है तो आसानी से छूटती नहीं.. -Kriti [shayarisukun.com]

8. तेरे खयालों में गुज़ारी अपनी उम्र हम ने कभी अपनी चाहत नहीं बदली.. तेरा इंतज़ार करते हैं अब भी हमने अपनी ये आदत नहीं बदली.. -Moeen

9. मेरे इश्क़ की इब्तिदां हैं तू धड़कते दिल की सदा हैं तू.. तुझे तकना मेरी आदतों में शामील हैं मेरे दिलबर ज़माने से जुदा हैं तू.. -Moeen

ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो  डाउनलोड करने के लिए  शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये shayarisukun.com

आदत है तुझे बेवजह रूठ जाने की.. क्या इतना भी सुकून नहीं मेरे दिल को तसल्ली देने की..

Red Section Separator

और अधिक - शायरियां - शायरियों के फोटोज - शायरी रिकॉर्डिंग्स - शायरी वीडियोस के लिए SHAYARISUKUN.COM वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है 🙏

Shayari Sukun