Pyar ke dard ko baya karne ke liye aapko zindagi me kabhi n kabhi Mehroom Shayari ki jarurat to padti hi hai. Isiliye humne khas aapke liye ye महरूम शायरी ki post ko likha hai.
जब आप अपने दिलबर से प्यार करती थी, तो आप सिर्फ उनके लिए ही दुआ करती थी. लेकिन जब से आपके दिलबर ने आपसे मुंह फेर लिया है. आपसे रुख मोड़ लिया है, तो वह आपको महरूम ही करने लगा है. यहां हम आपको महरूम शब्द का अर्थ बताना चाहेंगे. ऐसे हालातों में अगर आप महरूम शायरी को अपने साथी के साथ सांझा करते हो तो आपके दिल को राहत महसूस होगी.
mahroom meaning in hindi: जिसे कोई वस्तु प्राप्त न हुई हो, या फिर उस वस्तु से वंचित रहा हुआ इंसान. या फिर हम कह सकते है कि महरूम meaning बदनसीब या फिर अभागा आदमी. आपका साथी भी आपसे दिल से प्यार करता था. आप पर जान वार देता था.
Mehroom Shayari
एक वक्त था जब आपका दिलबर भी आपसे उतनी ही बेतहाशा मोहब्बत करता था. जितनी कि आप उनसे करती थी. उनकी प्यार में आप जमाने को भी भूल चुकी थी. उनके अलावा आपके जहन में दूसरा कोई भी शख्स नहीं था. आपकी तो हर दुआ में भी बस वो ही शामिल थे.
आपकी मोहब्बत से हम
आज तक महरूम रहे..
पर आपके लिए प्यार
हमारे दिल में बेहिसाब है..
aapki mohabbat se ham
aaj tak mahroom rahe..
par aapke liye pyar hamare
dil mein behisab hai..
महरूम शायरी
अब जब उन्होंने आपको अपने दिल से महरूम ही कर दिया है. आपको उनकी जिंदगी से रुखसत ही कर दिया है. अपने जज्बातों से महरूम कर दिया है, तो वह आपके लिए दुआ क्यों करेंगे? उन्होंने आपसे तो सच्चा प्यार कभी किया ही नहीं.
हमारी दुआ रहेगी हमेशा
खुशियों से आबाद रहे आप..
भले ही आपकी दुआओं से
महरूम रहे हम..
hamari dua rahegi hamesha
khushiyon se aabad rahe aap..
bhale hi aapki duaon
se mahroom rahe ham..
Mehroom ki Shayari
उनकी प्यार ने आपके दिल में कई सारे अरमान जगा दिए थे. नई-नई उम्मीदें जगा दी थी. जिंदगी को आयाम देने वाली उमंगें पैदा की थी. ऐसा लग रहा था जैसे आपके दिल में उनके प्यार के कई नये तराने, नए अफसाने मौजूद हो गए हैं. और उन अफ़सानों में ही आपको अपनी जिंदगी के खुशनुमा पल मिल चुके थे.
जिंदगी में नए अफसानों का
आगाज हुआ आपके आने से..
महरूम हो गया वो अफसाना
आपके रुख मोड़ लेने से..
zindagi me nai afsano ka
aagaz hua aapke aane se..
mahroom ho gaya vo
afsana aap ke rukh mod lene se..
Conclusion on Mehroom Shayari
इश्क की इन महरूम शायरियों को सुनकर अगर आप के दर्द का भी आगाज हो चुका हो, तो नीचे कमेंट करना ना भूलें! अगर आप भी अपने प्यार से महरूम है तो आपको इन दर्द भरी शायरी पोस्ट को जरूर पढ़ना चाहिए, आपको ये पोस्ट भी जरूर पसंद आएगी. आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.
Vaahh, Vrushali ji,
kya khub peshkash ki hai aapne Mehroom par…
Laajawaab…