Galti Shayari In English : अपने किसी भी गलती की सजा भुगतने के लिए आशिक हमेशा तैयार होता है. क्योंकि उसे पता होता है कि किसी भी रिश्ते की नींव इंसान के भरोसे पर ही टिकी होती है.
और अगर एक बार इंसान का किसी से भरोसा टूट जाए. तब वह भरोसा बाद में कभी भी जुड़ नहीं सकता है. फिर चाहे उस भरोसे की खातिर उस इंसान को अपनी जान ही क्यों ना गंवानी पड़े. कुछ ऐसी ही बात मोहब्बत में भी होती है. और इसी वजह से अब आशिक खुद अपने गलतियों की सजा भुगतने के लिए राजी हो चुका है. और अपने दिलबर से बार-बार अपनी गलतियों के लिए माफी मांगना चाहता है.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
इन गलती शायरियों को Vrushali Suvarna Dnyandev इनकी आवाज में सुनकर अपनी गलतियों की सजा भुगतना चाहोगे!
वह अपनी Galti Shayari In English की मदद से उस माफी का जिक्र भी हमेशा करता है. लेकिन उसका महबूब है कि उसे किसी भी तरह से माफी देने के लिए तैयार नहीं है. वह से कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए ही राजी होता है. और अब Whatsapp Status Love की मदद से आशिक ने उस बात को भी मान लिया है.
Table of Content
- Galti Shayari
- Galti Shayari In Hindi
- Galti Shayari In English
- Galti Shayari 2 Lines
- Galti Shayari Status
- Conclusion
Galti Shayari
1) चेहरे बदलने का लोग यहाँ हुनर रखते हैं पत्थर उछालने वाले काँच का घर रखते हैं.. फिर एक गलती से रूठा रहा वो उम्र भर जिस की तसवीर हम जेब में अकसर रखते हैं.. -Moeen
chehre badalne ka log yahan hunar rakhte hain
patthar uchalne wali kaanch ka ghar rakhte hain..
fir ek galti se ruthaa raha umra bhar
jiski tasvir ham aksar jeb me aksar rakhte hain..
आशिक को पता है कि कई सारे लोगों के पास झूठ बोलने का हुनर होता है. वह खुद का झूठ छुपाने के लिए दूसरों के सच को भी झूठा साबित कर देते हैं. भले ही उनके पास शीशे के महल होते हैं. लेकिन फिर भी वह दूसरों के घर पर ही पत्थर फेंकते रहते हैं.
जो कि गलत बात होती है. कुछ ऐसा ही अपने दिलबर के साथ हो रहा है. यही बात आशिक सोच रहा है. क्योंकि अब उसका महबूब जिसे अपना सब कुछ समझता था. वही उसे आज छोड़ कर चला गया है. लेकिन उस महबूब की तस्वीर आज भी आशिक अपनी जेब में रखता है.
2) तेरी बेरुखी पर खून रोती हैं वो दीवारें जिस के साये तले हम अपना दिल हारे.. बनाना ईमान वफा को गलती मेरी थी ज़िंदगी तेरी खातीर हम कहाँ तक रूप धारे.. -Moeen
teri berukhi per khoon roti hai vah deewarein
jiske saaye tale ham apna dil hare..
banana imaan wafa ko galti meri thi
jindagi teri khatir ham kahan tak roop dhare..
Galti Shayari की मदद से अपनी जिंदगी के बारे में सोचोगे. प्रेमी के दिल में जिस तरह से अपने यार के लिए प्यार होता है. उसकी चाहत को वह कभी भी सच्ची बात नहीं समझता है. और वह प्रेमी तो बस अपने ही दिल की मनमानी करता रहता है.
और उस झूठे महबूब पर ही अपना सच्चा प्यार लुटाता रहता है. एक तरह से वह अपनी जिंदगी में गलतियों पर गलतियां ही करता रहता है. लेकिन ऐसी गलती करने के लिए उसका मन बार-बार तैयार होता है. क्योंकि उसे पता है कि उसकी मोहब्बत कभी झूठी नहीं थी.
Galti Shayari In Hindi
3) उजाड़ गया वो जो उन महफिलों की बात करो वफा वालों से तुम कभी दिलों की बात करो.. गलतीया हिस्सा हैं इंसान के सफरे ज़िंदगी की जो लूट चुके हैं उन दिलजलों की बात करो.. -Moeen
ujad gaya vah jo un mehfilon ki baat karo
wafa walon se tum kabhi dilon ki baat karo..
galtiyan hissa hai insan ke safar e jindagi ki
jo lut chuke hain unhone diljalo ki baat karo..
आशिक अपनी उजड़ी हुई जिंदगी पर हमेशा रोता रहता है. उसे अपनी बने बनाए आशियाने पर बहुत ज्यादा भरोसा था. हो अपने इस प्यार के आशियाने में महबूब के लिए सपनों का महल बनवाना चाहता था. लेकिन उसकी दिलबर ने ही उसके सपने के महल को ही उजाड़ दिया है.
और अब वह खुद ही उस प्रेमी के प्यार की गलतियों को मानने से इंकार कर रहा है. वह अपनी गलतियों को जिंदगी का हिस्सा नहीं मानता है. उसे अपने आशिक पर और उसके प्यार पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं होता है.
4) देकर दिल अपना दर्द हम ने पाया हैं तन्हाई को सीने से लगाया अपना बनाया हैं.. बने थे नवाब गलती से जागीरे इश्क के दर्द, हसरत, गम, तन्हाई अब अपना सरमाया हैं.. -Moeen
dekar dil apna dard humne paya hai
tanhai ko seene se lagaya apna banaya hai..
bane the navab galti se jagir e ishq ke
dard, hasrat, gam, tanhai ab apna sarmaya hai..
Galti Shayari In Hindi की मदद से अपने दिल में दर्द जगाना चाहोगे. क्योंकि आशिक की दिल की हर बात को वह छुपाना नहीं चाहता है. बल्कि प्यार के बदले में दिल का दर्द भी लेता है. और साथ ही इस दर्द को अपने दिल में हमेशा छुपाए भी रखता है. लेकिन उसे अभी यह पता नहीं है कि प्यार में गलतियां जायज नहीं होती है.
और शायद इसी वजह से उसका दिलबर भी उसे माफ करने से कतरा रहा है. उसने जब से अपने दिल से तन्हाई को लगा रखा है. तब से उसे अपने प्यार की तनहाई और हसरतों का पता चल गया है.
Galti Shayari In English
5) सर झुकाए कहाँ अब चौखट मयस्सर नहीं कोई किसे पुकारते हो सन्नाटों में, अब उधर नहीं कोई.. गलती से आ पहुँचे थे फिर तेरी गलीयों में मुझे पनाह देता वहाँ ऐसा अब घर नहीं कोई.. -Moeen
sar jhukaye kahan ab chaukhat mayassar nahin koi
kise pukarte ho sanaton mein, ab udhar nahin koi..
galti se aa pahunche the fir teri galiyon mein
mujhe panaah deta vahan aisa ab ghar nahin koi..
आशिक को अपने महबूब की प्यार की गली बहुत पसंद थी. लेकिन जिस तरह से वह अपनी गलतियों को महबूब के दर पर मानता था. उसका यार अब उसके किसी भी गलती को माफ करने के लिए राजी नहीं है. क्योंकि उसे लग रहा है कि प्यार में गलती करना बिल्कुल जायज बात नहीं होती है.
इसी वजह से अब आशिक उसके गली मोहल्ले में जाने से भी खुद को रोक रहा है. जिन गलियों और रास्तों से वह अपनी मोहब्बत का ताल्लुक रखना चाहता था. आज वह सारे रास्ते उसे अजनबी लगने लगे हैं.
6) उम्र भर हाथ पकड़ने का वादा किया था उन्होंने.. लेकिन हमारी एक गलती पकड़ कर वो चल दिए..
umra bhar hath pakdane ka vada kiya tha unhone..
lekin hamari ek galti pakad kar vo chal diye..
Galti Shayari In English की मदद से अपने प्यार में गलती मानना चाहोगे. आशिक जब भी अपने दिलबर से प्यार के वादे करता है. तब वह उस से जिंदगी भर उन सभी वादों को पूरा करने की कसम खाता है. और उम्र भर वो उन वादों को निभाने की तहे दिल से कोशिश भी करता है. लेकिन जब गलती खुद महबूब ही कर दे.
तब वह उस गलती की बात को भी अपने दिल पर के सामने रख नहीं पाता है. क्योंकि उसका महबूब उसके किसी भी बात को सुनने के लिए राजी नहीं होता है. और उसकी उसे एक ही छोटी सी गलती को हमेशा के लिए अपने दिल में बसा लेता है.
Galti Shayari 2 Lines
7) रुलाते हो बहुत मुझे अपनी याद में.. गलती हुई जो मांगा तुझे फरियाद में..
rulate ho bahut mujhe apni yad mein..
galti hui jo manga tujhe fariyad mein..
अपने यार की यादों में रोने के अलावा अब आशिक के पास कोई विकल्प नहीं है. क्योंकि उसका यार उस प्रेमी की कोई गलती ना होते हुए भी उसे छोड़कर चला गया है. और यही बात अब प्रेमी ने अपने दिल से लगा ली है.
और वह अब अपने मुकद्दर पर ही अब जैसे रूठ गया है. प्यार में की हुई यह गलती अब उसे शायद बहुत ज्यादा महंगी लगने लगी है. और उसे इस गलती का अब जिंदगी भर पछतावा रहेगा.
8) झुकाते थे खुद को हमेशा सामने उनके खुशी के लिए.. हर बार समझते हैं अब गलती हमारी प्यार के लिए..
jhukate the khud ko hamesha
samne unke khushi ke liye..
har bar samajhte hain ab
galti hamari pyar ke liye..
Galti Shayari 2 Lines को सुनकर जिंदगी भर गलती का पछतावा करोगे. अगर आशिक बार-बार अपनी गलती ना होते हुए भी उसे मानने लग जाए. और उसकी ना की हुई गलती की भी सजा भुगतनी लगे. तू महबूब को हमेशा ही उसकी गलती नजर आती है.
और वह शायद बार-बार खुद की गलती होने पर भी उसी पर अपने गुनाह को तो अपने लगता है. और प्यार में यही बात सबसे बुरी होती है. क्योंकि अगर किसी बिना की हुई गलती की सजा भी आप भुगतो. तो आपका प्रेमी उसी बात को हमेशा सच मानता रहता है.
Galti Shayari Status
9) लगा लिया था दिल बेवफा से नादान हम थे गलती ही थी हमारी जो उन्हें समझे ना थे.. नजरें उठाकर भी नहीं देखते वो आज प्यार में कल तक जिनकी हम जान थे..
laga liya tha dil bewafa se nadan ham the
galti hi thi hamari jo unhen samjhe na the..
najre utha kar bhi nahin dekhte vo aaj
pyar mein kal tak jinki ham jaan the..
आशिक का दिल अपने प्यार के लिए हमेशा बेचैन रहता है. वह अपने महबूब से एक बार दिदार करने के लिए हमेशा तड़पता रहता है. अपनी महबूबा से उसने जब दिल लगाया था. उसे अब पछतावा हो रहा है. आखिर किस तरह से उसने प्यार के लिए अनजान इंसान से दिल लगा लिया था.
और ऐसी नादान चाहत को अपनी जिंदगी के अरमान बना लिया था? उसे तो अब यह भी सवाल आ रहे हैं कि आखिर वो यही महबूबा है. जो कल तक खुद को उसके बिना एक पल भी रहना नहीं चाहती थी.
10) हो गई गलती मान लिया हमने आपसे प्यार में.. दे दो माफी हमें, नहीं है झूठ हमारे किरदार में..
ho gayi galti maan liya humne aapse pyar mein..
de do maafi hamen nahin hai jhuth hamare kirdar mein..
Galti Shayari Status की मदद से अपने प्यार की गलती को मानोगे. और जब भी आशिक इस तरह से अपनी प्यार की गलती मान लेना चाहता है. एक तरह से वह खुद अपना कोई गुनाह ना होते हुए भी उसकी सजा भुगतना चाहता है.
क्योंकि उसे उस सजा से भी ज्यादा बढ़कर अपने प्यार की कीमत होती है. और इस रिश्ते को वह छोटी सी वजह के लिए तोड़ना नहीं चाहता है. और अपने किरदार में किसी भी तरह से कोई धोखा नहीं है. यही बात वह अपनी दिलरुबा को बताना चाहता है.
Conclusion
अपने प्यार को बचाने के लिए आशिक किसी भी गलती को मानने के लिए तैयार होता है. लेकिन कभी-कभी यही उसके जिंदगी की सबसे बड़ी गलती हो सकती है. क्योंकि अगर उसका महबूब उसके प्यार को झूठा साबित करने पर ही तुला हो. तो वह उसकी किसी भी Whatsapp Status Love को बिल्कुल नहीं मानता है.
हमारी इन Galti Shayari In English -5 को सुनकर प्यार को बचाने के लिए कोई भी गलती स्वीकार करो. तो हमें comment area में comments जरूर करें.
Galti Shayari पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
- Galti Shayari -1: सुनकर अपनी गलती दोबारा नहीं दोहराएंगे
- Galti Shayari -2: Pyar Ke Dard Bhare Status in Hindi
- Galti Shayari In Hindi -3: Quotes On Mistake in Urdu
- Galti Shayari -4: Facebook Status Image Download
इसी तरह से आप हमारे Telegram channel को भी join कर सकते हैं, ताकि आपको रोज नायाब शायरियां मिल सकें. इसके लिए अपने Telegram में सर्च करें शायरी सुकून या @shayarisukun और हमारे चैनल को तुरंत join करें. 24 घंटो के भीतर आपकी सेवा चालू होगी.
आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
वाह!! क्या दर्द बयां किया है इन शायरीयोंके जरिये.. कमाल!! साथ में ही बेहद उमदा script..
इस दिलचस्प combination को आपकी आवाज में सुनकर मजा आ गया वृषाली मॅम!
शुभेच्छा!
– कल्याणी
Sweet n soft voice
Beautiful n soothing voice you have ma’am and your script is amazing ☺️😍😍 चेहरे बदलने का लोग यहाँ हुनर रखते हैं
पत्थर उछालने वाले काँच का घर रखते हैं yeh lines mujhe bohot pasand aayi 😍😍👍