Dhadkan means heartbeat, pyar me humari dhadkan badhti hai aur hume tab Dhadkan Shayari ko express karne ka man hota hai. Agar aap bhi aise hi dhadkano par pyar bhari shayariyan padhna chahte hai to yis post ko pura padhiye aur apne dosto ke sath bhi share karen.
अपने दिलबर को देखते ही आप की धड़कन जैसे तेज हो जाती है. धड़कन का जोर जैसे बढ़ जाता है. क्योंकि उसे उसका पसंदीदा नजारा जो दिख जाता है. और उसका पसंदीदा नजारा और कोई नहीं बस आपके दिलबर का चेहरा ही तो होता है.
ऐ दिलनशी, कुछ इस कदर प्यार करते हैं तुम्हें.. दिल धड़कता है वहां आपका और धड़कन सुनाई देती है यहां हमें..
ae dil nashi, kuchh is kadar
pyar karte hain tumhen..
dil dhadakta hai vahan aapka
aur dhadkan sunai deti hai yahan hamen…
Best Collection of Dhadkan Shayari
अपने दिल पर की बस एक झलक पाने के लिए जैसे अब आप का दिल आतुर हो रहा है. उसे एक आपके यार की मुस्कान के सिवा और कुछ भी याद नहीं आता है. आपका दिल तो आजकल हर वक्त बस अपने दिलबर के ही ख्वाबों में खोया हुआ रहता है.
नजरों को हमारी, आपका दीदार होता है.. धड़कन की कसम, उसी दिन हमारा त्यौहार होता है...
nazron ko hamari,
aap ka didar hota hai..
dhadkan ki kasam,
usi din hamara tyohar hota hai..
अगर थोड़ी देर के लिए भी आपका दिलबर आपकी आंखों के सामने ना हो तो आपकी बेचैनी बढ़ती जाती है. आपके सांसे भारी होने लगती है. आपका दिल पहले से भी ज्यादा सूनापन महसूस करने लगता है. तन्हाई आपको जैसे खाने के लिए उठती है. एक तरह से उलझन भरा और गम का माहौल आपके आसपास नजर आने लगता है.
Dhadkan par Shayari
जब तक आपका दिलबर आपकी नजरों के सामने नहीं आता है, आपका दिल हर तरफ बस उसे ही ढूंढता रहता है. उसके बिना तो जैसे आपकी जिंदगी ने नर्क सी हो जाती है. आपके जहन में और दिमाग में अजीबो-गरीब खयालात आने लगते हैं.
कलिया भी हैरान है देखकर आपको, उन्हें महकने दो.. अब तो धड़कन भी बहकने लगी है मेरी, बहकने दो..
kaliyan bhi hairan hai dekh kar aapko,
unhen mahakne do..
ab to dhadkan bhi behakne lagi hai meri,
behakne do
ना आपको खाना पीना अच्छा लगता है और ना ही आपको रात की नींद आती है. लेकिन तभी अचानक आपकी महबूब के आने की खबर आपको मिलती है. जैसे ही उसकी खबर आपके कानों पर पड़ती है तो आपकी आंखें जैसे चमक उठती है. आपके दिल में खुशी की एक नई लहर दौड़ उठती है. दिल की धड़कन जैसे अचानक से बढ़ जाती है. ये फिजाएं और इस समा का नजारा ही बदल जाता है.
Dhadkan ki Shayari
तुम्हे याद करना अब ये काबू में नहीं.. धड़कन को रोक सकें ये मुमकिन नहीं…
tumhen yad karna,
ab yah kabu mein nahin,
dhadkan ko rok sake
ye mumkin nahin…
आप जब भी अपने दिलबर से दूर थे तो आपको तन्हाइयों में उनकी यादें जैसे काटने के लिए दौड़ती थी. जहां भी आप जाते उनकी यादें आपका पीछा ही करती. एक तरफ से आपके सच्चे प्यार ने और उनकी यादों ने आपको कभी अकेलापन महसूस ही नहीं होने दिया.
रह लेते है आपसे दूर जैसे तैसे.. लेकिन फिक्र है, दिल की धड़कन रुक जाए तो कैसे..?
reh lete aapse dur
jaise taise ,
lekin fikr hai
dil ki dhadakan
ruk jaye to Kaise…?
संभल जा धड़कन.. शोर मत कर, मेरी जान सो रही है…!
sambhal ja dhadkan
shor mat kar,
meri Jaan so rahi hai…!
उनके चेहरे के सिवा आपका कभी सवेरा भी तो नहीं होता. और इसी वजह से वह आपके रोम रोम में बसा हुए हैं. आप की धड़कन भी तो सिर्फ एक उनके नाम से ही गूंजती रहती है.
आप नजर ना आए तो
बढ़ जाती है उलझन..
आप हमारे लिए ऐसे जरूरी हो
जैसे जीने के लिए धड़कन...
aap najar na aaye to
ruk jaati hai saanse aur
badh jaati hai uljhan..
aap hamare liye aise jaruri ho
jaise jeene ke liye dhadkan…
आपके आने से आंखों में
एक नई चमक आ गई
परवाने जलने लगे,
शमा भी बुझने लगी..
दिल ने दस्तक़ दे दी और
धड़कन भी जोरों से धड़कने लगी..
aapke aane se aankhon
mein ek nai chamak aa gayi,
parwane jalne lage,
shama bhi bujhne lagi..
dil ne dastak de di aur
dhadkan bhi joron se dhadakne lagi…
चाहें हम जहां गए, साथ निभाता रहा आपका ही साया.. मेरी यादों में भी तुम ही थे, धड़कन में भी हमेशा तुम्हें ही पाया...
chahe ham jahan gaye,
saath nibhata raha aapka hi saya..
meri yadon mein bhi tum hi the
dhadkan mein bhi
hamesha tumhe hi paya…
Final words on Dhadkan Shayari
हमारी इन रोमांटिक Dhadkan par Shayari को सुनकर अगर आप की धड़कनों में बसा उनका चेहरा ही याद आ जाएं, तो हमें नीचे comment section में comment करते हुए जरूर बताइएगा दोस्तों. अगर आपको ये शायरियां अच्छी लगी है तो आप हमारी दिल पर शायरी की पोस्ट भी पढ़ सकते हैं.
अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.
वाह शिवराज जी
आपकी आवाज़ में कमाल का जादू है..
बहोत अच्छे..
शिवराज मनःपूर्वक हार्दिक अभिनंदन
Wahhh Shivraj jee…. Bahoot bahoot badhiya
Damdar awaaz ke saath sabki dhadkan badhaane ke liye shukriya Shivraj ji
व्वाह शिवराजजी, बहोत ही बढिया पेशकष