Table of Contents
atul shayari : जब आपको किसी से कोई बात विपुल या फिर अत्यधिक मात्रा में करनी होती है, तो आप उसे atul कह सकते हैं. atul अर्थात अत्यधिक, असीम भी होता है. जिस तरह हम कह सकते हैं कि सागर में atul पानी होता है, ठीक उसी तरह आपको अपने जीवन में किसी का atul प्यार और स्नेह मिल जाए तो फिर आपका जीवन सुखद हो जाता है.
लेकिन कभी-कभी यह अतुल प्यार आपको दर्द भी दे सकता है. क्योंकि किसी ने सच ही कहा है कि जीवन में कोई भी बात करो तो उस हर एक बात की हमेशा मर्यादा होनी ही चाहिए. अगर वही बात मर्यादा का उल्लंघन करते हुए अतुल मात्रा में की जाए तो फिर उस बात का शायद महत्व ही कम हो जाता है. कुछ इसी तरह से मोहब्बत के बारे में भी अब आपकी राय बन चुकी है.
आपने अगर बहुत सारी फिल्में देखी हैं तो आपको कोई ना कोई हीरो तो पसंद ही होगा. ऐसे ही हीरो में एक बड़ा अच्छा नाम है atul kulkarni जो मराठी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत मशहूर हीरो है. इसी के साथ आप atul agnihotri इनके नाम पर भी सर्च करते हुए अधिक जानकारी ले सकते हैं. गाने पसंद ना हो दुनिया में ऐसा इंसान शायद ही होगा.
और अगर उस गाने को ajay atul जैसे मशहूर संगीतकारों ने संगीत दिया हो तो फिर उसके क्या कहने! और साथ ही आपने अगर atul khatri उनके नाम के साथ साथ atul kapoor इन्हें भी सर्च ना किया हो तो एक बार जरूर जानकारी ले ताकि आपको इनके बारे में पता हो जाए. अगर आपको शेयर मार्केट में रुचि है तो आप atul auto इस बड़े ऑटो इंडस्ट्री के atul share price को भी अपने लिस्ट में दर्ज करके रख सकते हैं.
अतुल मोहब्बत के साथ-साथ थोड़ी नफरत भी बेशकीमती होती है..
आपको अपने महबूब से प्यार तो अतुल था. उनकी जान से ज्यादा आपको और किसी चीज की अतुल मात्रा में जरूरत ही नहीं लगती थी. उन्हें चाहते हुए आप उनकी याद में कुछ इस तरह से खो जाते थे कि आप जहां में किसी भी चीज की जरा सी भी जरूरत महसूस नहीं होती थी.
फिर चाहे वह किसी खाने पीने की चीज की बात हो या फिर आपको जो अत्यधिक प्रिय थी, ऐसी आपकी नींद हो. क्योंकि जब से आपके दिलबर ने आपकी जिंदगी में अत्यधिक प्यार को लेकर शिरकत की थी, तब से तो जैसे आपको सारी अतुलनीय बातें भी गैर लगने लगी थी. जिस तरह से उनके मोहब्बत ने आपके जिंदगी को नई पहचान दी थी, उस तरह से शायद आपकी जिंदगी को किसी और ने तवज्जो ही नहीं दी थी.
और अगर किसी का इतना विपुल स्नेह, असीम चाहत मिल जाए तो किसी को अपनी जिंदगी में और भला क्या चाहिए होगा! लेकिन कभी-कभी जिंदगी में कोई बात अतुल तरीके से मिलती रहे तो उसकी नफरत भी जरूरी लगने लगती है. क्योंकि तभी तो आपकी जिंदगी एक तरह से बैलेंस होगी है ना!
जिंदगी में अतुल अभिमान ही आपके चरित्र को हानिकारक हो सकता है…
आदमी को जब किसी बात का हद से ज्यादा यानी कि असीम अभिमान हो जाता है तो उसकी जिंदगी में उस बात का कोई महत्व नहीं रहता. कुछ इसी तरह का अनुभव आपको अब अपने प्यार में आ रहा है. क्योंकि आप तो अपने महबूब से खुद की जान से ज्यादा प्यार करते हो. लेकिन आपके दिलबर का आपके प्यार में विपुल मोहब्बत के साथ-साथ एक तरह का अभिमान भी जुड़ चुका है.
और अब यही घमंड उसकी हर बात में और हर इच्छा में वह अपने आप व्यक्त करने लगा है. आपको अपनी चाहत पर तो पूरा यकीन है ही लेकिन उनके इस घमंड और अभिमान के कारण अब तो आपको अपने प्यार की भी चिंता होने लगी है. और आपकी चिंता ही अब सच हो गई है. क्योंकि उसने भी अपने इसी अभिमान के कारण आप के प्यार को भी ठुकरा दिया है.
प्यार में मिले अतुल दुख को दिल में ही दबाना बेहतर होगा…
आप अपने दिल में छुपे हुए असीम प्यार को तो अपने दिलबर के सामने जाहिर कर ही देते हो. लेकिन उसके झूठी घमंड और अभिमान का क्या? उसके इसी झूठे अभिमान के कारण अब तो आपके जिंदगी में भी कई सारे दर्द और समस्याएं आने लगी है.
और आपको उन समस्याओं की और दर्द की भी चिंता और फिक्र होने लगी है. क्योंकि आप उन्हें हर किसी के सामने तो जाहिर नहीं कर सकते हो. अगर आप इसे सबके सामने जाहिर करने लगे तो हर कोई आपके प्यार और उनकी झूठी नफरत एवं घमंड के बारे में सब कुछ जान जाएगा. और फिर आप दोनों के नाम की जितनी बदनामी होगी उसकी तो आप कल्पना भी नहीं कर सकते हो.
और इसी वजह से अब आपको यही मुनासिब लगता है कि चाहे कुछ भी हो जाए, लेकिन प्यार में मिले इस दर्द को आप को छुपाना ही पड़ेगा. अपने दिल को लगी हुई थी ठेस के कारण मिले दुख को आपको दिल में ही दबाना पड़ेगा.
इन सैड शायरियों को Miss Vrushali Suvarna Dnyandev इनकी आवाज़ में सुनकर 🎧 अपने दिल में दबे हुए पुराने अतुल स्नेह को जगा देगी! ▶ play now ▶
atool urdu shayari quotes status
अतुल प्यार था आपसे
अब जहर सा लगता है..
काश थोड़ी नफरत होती
दिल में, जो अब लापता है..
atul pyar tha aapse
ab jahar sa lagta hai..
kash thodi nafrat hoti
dil mein, jo ab lapata hai…

best sad shayari collection 2020 in hindi urdu
घमंड अतुल था उन्हें
अपनी हर बात पर..
क्या दिल तोडना मुनासिब है
सिर्फ इतनी छोटी बात पर..?
ghamand atul tha unhen
apni har baat par..
kya dil todna munasib hai
sirf itni chhoti baat par..?
atool sad shayari status quotes poetry thoughts
दर्द हो अतुल तो
उसे छुपाना ही सही..
जाहिर कर दें सरेआम इसे
तो बिक ना जाए मुफ्त में कहीं..
dard ho atul to
use chhupana hi sahi..
jahir kar de sare aam ise
to bik na jaaye muft mein kahin…

दोस्तों अगर हमारी इन दर्द भरी शायरियों की मदद से अगर आपके दिल में भी प्यार में मिला अतुल दर्द हरा हो गया हो, तो हमें नीचे comment box में comment करते हुए जरूर बताइए.
शायरी सुकून का Whatsapp चैनल ज्वॉइन करने के लिए ‘START’ यह मैसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर चालू होगी.
फेसबुक पर शायरी के अपडेट्स पाने के लिए इस 👉🏼शायरी सुकून पेज को Like 👍🏼 जरूर करें.
इसी तरह और गम भरी शायरियोंके स्टेटस देखने के लिए यहाँ 👉🏼Sad Shayari 💝 क्लिक करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. डॉक्टर रुपेशकुमार सर, जो की एक प्रोफेशनल डॉक्टर होने के साथ साथ शायरी सुकून के Human Resources Administrator पदभार को संभाले हुए है. साथ ही योगेश जी, स्नेहा जी, संजय जी और सागर जी यह मैनेजमेंट टीम का हिस्सा है. अन्य शायर में मोईन जी, रोहन जी शामिल है. वौइस् ओवर टैलेंट में अदिति, अंजलि, राखी, ऋषभ, संकेत, श्रद्धा, सौम्या, पूनम, आदित्य और अनिरुद्ध जी शुमार है.
वृषाली जी, आपकी आवाज से इन अतुलनीय शायरियों का मजा मिला 👌👌
Keep it up👍👍