attitude shayari : आपको कोई अपना attitude बताने लगे, तो आपको उसका स्वभाव पसंद नहीं आता. उसकी कोई भी बात आप को रास नहीं आती. क्योंकि अभी तक आपने अपना attitude, अपना ठाट बाट कभी किसी को बताया नहीं है. आपको तो अपने तेवर बताने की कभी जरूरत ही नहीं पड़ी.
लेकिन जब आपको कोई attitude दिखाने के बात करता है, तो आप उसे खुद से दूर ही रहने की सलाह देते हो. जब भी आप किसी से मन की बात करते हो, तो आप अपने तेवर को दूर रखकर ही बात करते हो. क्योंकि आपको पता होता है कि जब आपका एटीट्यूड, आपका ईगो एक बार किसी बात के बीच में आता है, तो शायद ही सामने वाला आदमी आपको उतनी तवज्जो दें, जितनी आप उससे चाहते हो.
वह आदमी भी आपको अगर अपने तेवर बताने लगे, तब तो आपको उससे निपटना ही पड़ता है. और आपको उसे अपना ठाट बात बताना ही पड़ता है. उसे आपको सच्चाई से रूबरू करवाना ही पड़ता है. आप उसे इस हकीकत से वाकिफ कराना चाहते हैं कि तुम्हें मुझसे कोई खतरा नहीं है, जबतक की तुम मेरे काम के बीच में ना आओ. लेकिन अगर तुम मुझसे उलझोगे, तो मुझे ना चाहते हुए भी तुम्हें तुम्हारी जगह दिखानी पड़ेगी.
मेरे सच्चे दिल पर अगर आप खुद जल बैठे तो उसमें मेरी क्या गलती.. – attitude
कभी-कभी कोई आदमी आपसे बिना किसी बात के ही उलझ जाता है. किसी आदमी से आपको कोई बात करनी भी होती है. और वह आदमी उस काम को करने के लिए राजी नहीं होता, तो कभी कभी आपको उसे अपने तेवर बताना ही पड़ता है. और तब वो आदमी आपके एटीट्यूड से भरी नजर से ही अगर सामने वाले के छक्के छूट जाएं, तो उसमें आपके अनुभव का, आपके तजुर्बे का ही तो साथ होता है.
वैसे तो आपको किसी को अपने तेवर दिखाने की जरूरत भी नहीं होती. और आपको यह बात पसंद भी नहीं होती. क्योंकि आप सीधे-साधे इंसान हो. अपने काम से काम रखने वाले इंसान हो. लेकिन जब कोई इंसान आपके इस शांत स्वभाव को इस सादगी को देख कर भी जलने लगे, तो उसमें आपका भला कुसूर क्या होगा? आप तो उसे यही कहेंगे कि इसमें मेरी कोई गलती नहीं है.
मैंने तो अभी तक आपको कोई तेवर दिखाया भी नहीं. और आप खुद ही इस बात से दुखी हो रहे हो. तो इसमें में आपकी खुद की ही भूल समझ सकते हो. मेरी उसमें कोई भी भूल नहीं है. मैं अपनी ही रास्ते, अपने उसूलों पर हमेशा कायम रहूंगा. उसी रास्ते पर चलता रहूंगा.
दिल चुराया तो कोई गम नहीं, लेकिन उस से खेलने की साजिश ना करना.. –attitude
आपको जब अपने साथी की तलाश होती है, तो आप सब लोगों से एक अच्छी दूरी बनाए रखकर ही अपने दिल की बातें जाहिर करते हो. एक हद तक ही किसी भी इंसान को अपने पास आने देते हो. इसी में आपको अपने दिल का सुकून और शांति मिलती है. लेकिन इसी के बीच अगर कोई आपको चाहने वाला मिल भी जाए, तो आप उसे अपने दिल को चुराने की इजाजत जरूर दे देते हो. क्योंकि आपको दिल से चाहने वाला आदमी ही आपके दिल को चुराने की हिम्मत कर सकता है.
और यह बात आपको भी बहुत अच्छी लगती हैं. लेकिन अगर आपका चाहने वाला आपसे दिल का खेल करना चाहता हो. या फिर आपसे बेवफाई करना चाहता हो, तो आप उससे दूर ही रहना चाहेंगे. आप उसे हिदायत देते हैं कि अगर तुमने मेरे दिल को तोड़ने की साजिश की. या फिर उससे बेवफाई करने की कोशिश की, तो उसकी जिंदगी की कोई भी ख्वाहिश पूरी नहीं होगी. वो भी प्यार के लिए भटकता ही रहेगा.
आपको जो आभास हो रहा है, वह हमारा गुस्सा नहीं बल्कि हमारी दिल की मायूसी ही है.. – attitude
जब भी आपके दिल को कोई बात अच्छी नहीं लगती है कि आपका दिल उस बात से उठ जाता है. तो आप पर एक अजीब सी मायूसी छा जाती है. आप अपने सामने बैठे वाले इंसान पर भी कभी-कभी गुस्सा उतार देते हो. लेकिन इस गुस्से में आप यह बात कहना चाहते हो कि वह आपका गुस्सा नहीं बल्कि आपकी बेरुखी है, आपकी मायूसी है. आपका दिल नाराज होता है. इसलिए आप किसी से भी कोई बात नहीं करना चाहती हो.
लेकिन अगर आपका चाहने वाला भी आपके इस बेरुखी को, आपकी इस मायूसी को गुस्सा समझ बैठे, तो वह उसी की भूल होती है. क्योंकि आप उसे यही बात बताना चाहते हो कि आपकी मायूसी में इतना गुस्सा है. उससे कहीं अधिक बढ़ कर गुस्सा आपमें है. लेकिन आपने अभी तक किसी को अपना गुस्सा नहीं दिखाया है.
हमें यकीन है कि हमारी तेवर बताने वाली शायरियां सुनकर आपकी ठाट बाद में ही बढ़ोतरी ही होगी. और आप अधिक एटीट्यूड से अपनी जिंदगी की समस्याओं को सुलझाने में जुट जाओगे.
इन तेवर से भरपूर शायरियों को Mr. Ganesh Landge इनकी आवाज़ में सुनकर 🎧 आपकी ठाठ बाट में जरूर बढ़ोतरी होगी! ▶ PLAY NOW ▶
Attitude shayari status | whatsapp status shayari
दिखावे से किसीको जलाना
मेरे उसूलों में नहीं है..
मेरी सादगी से जलोगे तो,
इसमें मेरा कसूर नहीं है..
dikhave se kisi ko jalana
mere usulo me nahin hai..
meri sadgi se jaloge to
isme mera kasur nahin hai…

tevar par shayari in hindi
हमारे दिल को चुराने की
कोशिश है तो खुशी है..
किराए पर लेने की सोच
आप को तहस-नहस कर देगी..
hamare dil ko churane ki
koshish hai to khushi hai..
kiraye per lene ki soch
aapko tahas-nahas kar degi..
attitude par shayari quotes
हमारी बेरुखी को हमारा गुस्सा
समझने की भूल मत करना..
हमारे गुस्से में इससे
कई ज्यादा बेरुखी होगी..
hamari berukhi ko hamara gussa
samajhne ki bhul mat karna..
hamare gusse me isase
kahin jyada berukhi hogi..

हमारी इन एटीट्यूड (attitude) से भरपुर शायरियों की मदद से अगर आपके तेवर में भी चार चांद लग गए हो, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए हमें जरूर बताएं दोस्तों!
अगर आप चाहते है कि आपको सारी अपडेट्स अपने Whatsapp पर मिले तो, जल्दी से ‘START’ इस मेसेज को +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
अगर आप चाहते है की आपको फेसबुक पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो इस 👉🏼शायरी सुकून पेज को लाइक और शेयर जरूर करें.
अगर अपने रुख़ को शब्दों में बयां करना चाहते है, तो यहाँ 👉🏼Attitude Shayari 🤟🏻 पर क्लिक कर सकते है.
Waahh Ganesh ji,
Bahot hi Behtareen Tarikese shayariyaa sunaai aapne…
Mast , ganwshji
Mast ganeshji